
बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ विजयपति द्विवेदी ने बुद्धवार को जिला मुख्यालय पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्यक्रम 2023-24 में जनपद के अंदर महिला पुरुष नसबंदी में जिले के समस्त सीएचसी पीएचसी में प्रथम स्थान पर पाए जाने पर सिकंदरपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अंशुमान को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके अलावे क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम में कायाकल्प के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में भी उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करें Visit CEIR
धोखाधड़ी कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट करें Visit CHAKSHU
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें Visit TAFCOP

इस मौके पर डा. अंशुमान ने कहा कि जनपद के अंदर महिला पुरुष नसबंदी में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिलने के बाद मन में नया जोश भर दिया है.अस्पताल के समस्त कर्मियों में उत्साह का माहौल है, बल्कि यह पुरस्कार और अच्छे कार्य को करने के लिए प्रेरित करने वाला साबित हुआ है. कहा कि इस पुरस्कार को मिलने के बाद शासन की सभी लाभकारी योजनाओ को लागू करने में हमारे कर्मी और जोश खरोश के साथ काम करेंगे। डॉ. अंशुमान ने यह भी कहा कि मुझे जो पुरस्कार मिला है वह मेरे मातहत कर्मचारियों के सहयोग व मेहनत की देन है जिसे मैं भूल नहीं सकता इसके लिए मैं उन सभी कर्मियों का आभारी हूं। जिन्होंने इस कार्यक्रम कों सफल बनाने में मेरे साथ दिन रात काम किया हैं. इस उत्कृष्ट कार्यक्रम से सफलता का परचम लहराने के लिए पीएमएस आईएमए के सदस्यों ने भी बधाई व मुबारकबाद दिया है. इस मौके पर सीएमओ डॉ. बीपी द्विवेदी ने भी और मेहनत के साथ कार्यक्रम कों सफल बनाने कि अपील किया है.

Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work


























Your IP Address : 216.73.216.181