Ballia Crime News : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
सिन्दुरिया, बनिया एवं पंसारी जाति से सम्बन्धित प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
बलिया। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के शोध सर्वेक्षण दल की अध्यक्षता में सिन्दुरिया, बनिया एवं पंसारी जाति जनपद में सर्वेक्षण किये जाने के सम्बन्ध में
सोमवार को विकास भवन के एनआईसी कक्ष में बैठक हुई। जिसमें सिन्दुरिया, बनिया एवं पंसारी जाति से सम्बन्धित प्रतिनिधियों के साथ समाजिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति के साथ- साथ इनकी निवासत की स्थिति हित में विस्तृत चर्चा की गयी।
बलिया में नीलिट से ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 21 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षणार्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाने हेतु समय-सीमा बढ़ाये जाने हेतु संशोधित समय सारणी का निर्धारण में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निलिट से ‘ओ’ लेवल एवं ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 14 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई तक अन्तिम तिथि निधारित किया गया है।
UP Weather Update: यूपी में 11 जुलाई को मॉनसून का नया ‘मिजाज’, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश… देखें IMD का अलर्ट
Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब अपना नया रंग दिखाने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों यानी 11 जुलाई के लिए राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने (वज्रपात) की भी प्रबल संभावना जताई गई है. प्रकृति के इस बदलते मिजाज के बीच, लोगों को एक बार फिर सावधानी बरतने की जरूरत है. क्या बीते दिनों की तरह ही इस बार भी आफत बरसेगी या मौसम बस करवट बदलकर निकल जाएगा, यह देखना बाकी है?
आप के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने थामा सपा का हाथ
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने अपने दर्जनों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी तथा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रामाशंकर राजभर जी की गरिमामई उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों से सदस्यता ग्रहण किया। सुशांत राज भारत अन्ना आंदोलन से लेकर कुछ माह पूर्व तक आम आदमी पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे।
जे डी यू के प्रदेश महासचिव बने राजेश सिंह
लखनऊ : जे डी यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के नेतृत्व मे राजेश सिंह को पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पर प्रदेश महासचिव पद से सुशोभित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा हमे पूर्ण विश्वास है राजेश सिंह के आने से पार्टी निश्चित रूप से मजबूत होगी पार्टी को नई दिशा देकर संगठन को मजबूत करना इनका दायित्व है।
नपा चेयरमैन व महंथ के बीच के विवाद: चेयरमैन कि गिरफ्तारी ने पकड़ा तूल, रसड़ा बाजार बंद कर व्यापारियों ने प्रशासन को चेताया
रसड़ा के रामलीला मैदान में श्रीनाथ मठ के महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी व नगर पालिका अध्यक्ष के बीच हुए विवाद में राजनीतिक रूप ले लिया है। जहां एक तरफ व्यापारी समाज के लोग नपा अध्यक्ष के समर्थन में बाजार को बंद कर चुके हैं। वहीं मठाधीश के पक्ष में उतरे नेता प्रशासन के साथ मिलकर इसे नए रंग रूप देने में जुट गए हैं। वहीं प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से भी रसड़ा व बेल्थरा के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस के गलत कार्रवाई से नाराज नपा कर्मियों ने भो बगावत का बिगुल फूँक दिया। वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने अपना काम बंद कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बलिया में श्रीनाथ बाबा मठ के महंत पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर सोमवार को दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। महंथ ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर रसड़ा के भू माफियाओं ने हमला किया है। उन्होंने रसड़ा के उप जिलाधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह विवाद को शांत कराने की बजाय बढ़ाने का आरोप लगाया हैं। कहा कि एस डी एम ऐसे लोगों को शह दे रहे हैं।
हेरिटेज के बच्चों को दिया गया आपदा पूर्व प्रशिक्षण
जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी श्री मंगला प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन में 11 वीं बटालियन एन डी आर एफ के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में टीम कमांडर इंस्पेक्टर रामयज्ञ शुक्ला व कुशल विशेषज्ञों के द्वारा शनिवार को इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला आपदा प्राधिकरण बलिया के संयुक्त तत्वावधान में सदर तहसील अन्तर्गत हेरिटेज स्कूल में छात्र/छात्राओं को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के समय बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल के छात्रों ने इसे सीखने के आमजीवन में लागू करने संकल्प दोहराया।
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और जीवन में उपयोगी तकनीकों को सीखने के अवसर प्रदान करता रहता है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर और जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में, डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में एक विशेष आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में, इंस्पेक्टर राम यज्ञ शुक्ला और 11 एनडीआरएफ टीम वाराणसी के आठ जवानों ने बच्चों को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव के विभिन्न तरीके सिखाए। इस दौरान आग, बाढ़, तूफान और भूकंप जैसी प्रमुख आपदाओं से निपटने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया।
डॉक्टर डे: जिले के चार चिकित्सकों को चिकित्सा रत्न व चिकित्सा भूषण सम्मान
बलिया मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर डे के अवसर पर मंगलवार को नगर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आई एम ए की ओर से दो चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह व डॉ आशु सिंह को चिकित्सा भूषण सम्मान दिया गया। जबकि बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन की ओर से दो चिकित्सक डॉ. बी.एन. गुप्ता तथा डॉ. जे. पी. सिंह को चिकित्सा रत्न सम्मान से नवाजा गया।