पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे : चौबीस किमी लंबी परियोजना हो चुकी है स्वीकृत
बलिया. बलिया जिले को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की कोशिश अब साकार होती दिख रही है। बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को अब यूपीडा नहीं, बल्कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) बनाएगा। दो दिन पहले एनएचएआइ और यूपीडा की संयुक्त बैठक में इसपर सहमति बन पायी है। निर्माण की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। कुल 24.2 किलोमीटर लंबी परियोजना स्वीकृत हुई है। इसकी चौड़ाई 120 मीटर प्रस्तावित है। शासन ने पहले यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज डेवलेपमेंट अथारिटी) को कार्यदायी एजेंसी नामित किया था। इसके लिए उसे 50 करोड़ रुपये भी आवंटित हुए थे। लेकिन अब यह बजट एनएचएआइ को हस्तानांरित किया जाएगा।
एक्सप्रेस वे का 10.2 किमी हिस्सा बलिया जबकि 14 किमी गाजीपुर में है, जो गाजीपुर के हरदिया से बलिया के तीखा गांव (फेफना) से सीधे जोड़ा जाना प्रस्तावित है। निर्माण पूरा होने के बाद लखनऊ से कनेक्टिविटी हो जाएगी। जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली की राह भी आसान होगी। 12 घंटे में बलिया से दिल्ली तक का सफर तय किया जा सकेगा।
अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करें Visit CEIR
धोखाधड़ी कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट करें Visit CHAKSHU
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें Visit TAFCOP
यह लिंक एक्सप्रेस वे पहले यूपीडा को बनाना था। अगस्त में इसका प्रस्तावित रूट मिला था, लेकिन रूट निर्धारण में अनियमितता पाए फिर से रूट तैयार कराया गया। नेशनल हाईवे-31 के रूट पर ही लिंक एक्सप्रेस वे का ब्लू प्रिंट तैयार कर दिया गया। अब नए सिरे से रूट तय हो रहा है। इसके लिए करीब 125 हेक्टेयर भूखंड की जरूरत पड़ेगी। सदर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर, कोटवारी, बढ़वलिया, अगवलिया, शाहपुर, मौजा लकड़ा, एकौनी, बंकापुर, हरहरपुर व बसारतपुर समेत कुल 13 गांवों से गुजारा जाना प्रस्तावित है।
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को एनएचएआइ ही बनाएगा। एक्सप्रेस वे कई स्थानों पर एनएच-31 से सट रहा है। गाजीपुर से मांझी घाट तक 118 किमी में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को एनएचएआइ ही बना रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब देखना यह है कि कब तक इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाता है।
“अब वह दिन दूर नहीं जब विंध्य क्षेत्र के किसान मौसम के विपरीत सब्जी का खेती कर आय दोगुनी करेंगे।”- योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ, आजमगढ़
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work

























Your IP Address : 216.73.216.15