Posted onAuthorPradeep GuptaComments Off on ट्रेन में बेटे को बैठाने आये पिता की बाइक चोरी
बलिया। पुत्र को ट्रेन पर बैठाने रेलवे स्टेशन आये पिता की बाइक बुधवार को सुबह चोरी हो गई। इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने
शहर से सटे निधरिया गांव निवासी संजय मेहता सुबह करीब 8.15 बजे अपने पुत्र को सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ाने के लिए काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक (यूपी 60 एके 0678) से रेलवे स्टेशन आए थे। वे स्टेशन के बाहर अपनी बाइक खड़ी करने के उपरांत प्लेटफार्म पर गये। ट्रेन रवाना होने पर करीब आधे घंटे बाद वापस लौटे तो बाइक गायब थी। संजय ने बाइक चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ व जांच पड़ताल की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बलिया में जन विश्वास यात्रा का किया शुभारंभ बलिया: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित टीडी कालेज के मैदान में जन विश्वास यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। उन्होंने साढ़े सात वर्षों की मोदी सरकार और पांच साल की योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया और […]
बलिया : जनपद वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बलिया के मरीजों को अब दिल की बीमारियों के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. चक मझौली के निजी अस्पताल अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए इको तथा टीएमटी जांच का शुभारंभ कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने फीता काट कर किया. इस दौरान उन्होंने दिल के बीमारियों के लिए इसे नायब तोहफा बताया.
इको टीेएमटी सेंटर का फीता काटने के सीएमओ डॉ . विजयपति द्विवेदी ने कहा की जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में चक मझौली के निजी अस्पताल अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने डॉ. संतोष कुमार से दिल के मरीजों को मिले वाली सुविधाओं की विशेष तौर पर जानकारी लिया. इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल सेंटर की सुविधाओं का निरीक्षण कर एक बिंदु पर जानकारी लिया. संचालक डॉ. संतोष कुमार ने बताया की दिल का दौरा आने के बाद मरीजों को डाइग्नोष्ट करने में काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था. अब आसानी से सही मर्ज का पता लगाया जा सकेगा. इस मौके पर डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रविशंकर गुप्ता, डॉ. प्रशांत सिंह डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. एम टी सुलेमान, बृजेश सिंह, आदि मौजूद रहे.
इनसेट…
हर सुविधा मिलेगा अस्पताल को
सीएमओ डॉ. बीपी द्विवेदी ने अस्पताल को देखकर अपनी दिली ख़ुशी जतायी. कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि जिले में इतना सुंदर अस्पताल है. आश्वासन देते हुए कहा कि अगर मुझे पहले मालूम होता तो अल्ट्रासाउंड एवं इको कभी दे देता. आगे जो भी सुविधाएं होगी. उसे प्रदान करता रहूंगा.
। पांच दिसम्बर 1991 को पुलिस की गोलियों से ‘शहीद’ हुए छात्रनेता चन्द्रभानु पांडेय की 32वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जयप्रकाश नारायण सभागार में श्रद्धांजलि सभा हुई। शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि स्व. चंद्रभानु पाण्डेय छात्र राजनीति में सदाचार के प्रबल पैरोकार थे। उन्होंने संघर्ष के रास्ते पर चल कर जिले की छात्र राजनीति को नई दिशा दी थी। आज की युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए।