
बलिया। जिले के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों व शिक्षण संस्थानों में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व अनुशासन एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान संस्था के प्रमुख व अतिथियों ने नियत समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहन किया। इस दौरान देश की आजादी को अक्षुणय बनाये रखने के लिए युवाओं कों संकल्प लेने कों कहा।

इसी क्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आनंद नगर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा/व्यापारी नेता विजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन ने कहा कि देश की अस्मिता को अक्षुणय बनाए रखने के लिए हमारे देश के वीर बलिदानियों ने जो कुर्बानी दी है। उसे हम कभी भुला नहीं सकते हैं।
अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करें Visit CEIR
धोखाधड़ी कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट करें Visit CHAKSHU
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें Visit TAFCOP

उन्होंने वर्तमान परिवेश में स्कूल के बच्चों एवं युवाओं में देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मणिराम मिश्रा प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रबंध कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय सहित स्कूल के शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। इसके पश्चात भारत माता की आरती एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया ।

इसी क्रम में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और “जय हिंद” तथा “भारत माता की जय” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाउन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने के साथ ही भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान में निहित अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। इस दिन कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड, सैन्य शक्ति का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक झांकियां देश की एकता, अखंडता और विविधता को प्रदर्शित करती हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने, कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य कमलेश द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता उमेश कुमार ने आभार ज्ञापन करते हुए अतिथियों, आचार्यों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

बलिया: बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में दवा मण्डी बिशुनीपुर में देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया । इस मौके पर विशुनीपुर दवा मंडी देशभक्ति नारों से गूँजायमान रहा।

बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है उस संकल्प की जिसके आधार पर हमारे संविधान की नींव रखी गई। हमारा दायित्व है संविधान में निहित आदर्शों को सुदृढ़ करते हुए भारत को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और प्रगतिशील बनाने की दिशा में अपने व्यापारीयों निरंतर अग्रसरित करते रहें।। आइए, इन मूल्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। समारोह में झण्डारोहण चेयरमैन अनिल त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर राजेश सिंह, हरेराम गुप्ता, राज कुमार सिंह, लाल बहादुर वर्मा, जय शंकर गुप्ता, बिनोद राय, राजेन्द्र राय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रखर गोयल, हिरू, बिरू, वरुण तिवारी,संजय शुक्ला, संजय गुप्ता, भोला जी अग्रवाल, अजित गुप्ता, राजेश आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे । अध्यक्षता आनन्द सिंह व संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने किया।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work

















Your IP Address : 216.73.216.30