रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में बोले जिलाधिकारी

बलिया । शनिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित आपदा विभाग के सभागार में गोद लिए गए क्षय रोगियों के बीच पोषण पोटली एवं फल टोकरी का वितरण जिलाधिकारी / अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी, मंगला प्रसाद सिंह अपने हाथ से किया। कहा कि पीएम का सपना टी बी मुक्त भारत हो अपना। इसी के मद्देनजर हर किसी को अभियान में शामिल होना चाहिए। इस अभियान को अनवरत आगे बढ़ाने में टीबी रोगियों का सहयोग आपेक्षित है।
अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करें Visit CEIR
धोखाधड़ी कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट करें Visit CHAKSHU
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें Visit TAFCOP

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना टी बी मुक्त भारत हो अपना। टीबी को हराने के लिए पोषण पोटली का वितरण रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया द्वारा किया जा रहा है, इसका इस्तेमाल जरूरतमंद रोगी नियमित रूप से हर हाल में करें । उन्होंने कहा कि टीवी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, नियमति खान पान के साथ दवाइयों का सेवन करने से टीबी को हराया जा सकता है। बताया कि टीवी मरीजों के साथ हम सबको अपनत्व का व्यवहार करना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि टीबी को हराने के लिए जन जागरूकता नितांत आवश्यक है। कहा कि टीबी मरीजों के साथ भेद भाव नहीं करना चाहिए।
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला क्षय रोग अधिकारी / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव, विजय शर्मा सभापति रेड क्रॉस, के के पाठक , जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह, जितेंद्र सिंह, डॉ ० पंकज ओझा , पीपीएम अनुराग पांडेय, आशीष सिंह , अभिषेक सिंह , सुमित कुमार, डीसी धर्मेन्द्र कुमार , गुंजन कुमार , प्रदीप कुमार गुप्ता, सोनी यादव , खुशबू तिवारी , अरविंद पांडेय, शैलेश दुबे , सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work