लखनऊ चौक स्टेडियम के लालजी टण्डन बहुउद्देशीय हॉल में 19- 20 जुलाई तक चलने वाले द्वितीय डब्ल्यू.एम.एस.के.एफ. ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद के कराटे खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण तथा 4 कांस्य समेत कुल 10 पदकों पर कब्जा जमा कर बलिया का परचम लहराया।
Entertainment
सनबीम स्कूल बलिया में चल रहे दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2025 का हुआ समापन
बलिया का सनबीम स्कूल जो निरंतर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कर्तव्यबद्ध रहता है तथा उनके लिए सदैव विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है।
इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रबलता की जांच एवम विकास हेतु दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2025 का आयोजन किया गया था. जिसका समापन दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रतियोगियों के परिणाम घोषणा के साथ कर दिया गया।
बलिया की ब्यूटीशियन रिंकू पटेल को मिला बेस्ट अवार्ड
यूपी के वाराणसी जिले के एक होटल में 23 मार्च 2025 को सहेली फाउंडेशन के तत्वावधान में डायरेक्टर अनिल यादव के नेतृत्व में मेकअप कम्पटीशन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें यूपी व बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ो ब्यूटीशियन संचालकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बलिया जिले की रिया मेकओवर एकेडमी एंड मेकअप स्टूडियो की संचालिका रिंकू पटेल को हिंदी सीने की मशहूर अभिनेत्री इसिका कोपिकर ने बेस्ट अवार्ड, क्राउन व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वर्ष 2024 में रिंकू पटेल मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा भी सम्मानित हो चुकी है।
एडीजी जोन व डीआईजी की छापेमारी में 16 दलाल सहित दो पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी
सीएम के निर्देश पर कार्रवाई-थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल व समस्त कोरंटाडीह चौकी सस्पेंड, नौ पुलिस कर्मियों पर भी हुआ एफआईआर, जांच अभी जारी बलिया : यूपी-बिहार का बार्डर वाला थाना नरहीं वसूली के लिए कई दशक से सुर्खियों में चलता आ रहा है. किसी शिकायत के बाद सीएम के निर्देश पर सीमा स्थित भरौली चौराहा पर […]
भारतीय मजदूर संघ बलिया ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 70 वां स्थापना दिवस
भारतीय मजदूर संघ बलिया ने राष्ट्रश्रषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया 70 वां स्थापना दिवस. संघ के जिला अध्यक्ष श्री सहदेव चौबे के,विभाग प्रमुख डा.दिवाकर तिवारी एवं मुख्य अतिथि रमेश सिंह जी प्रधानाचार्य नागजी ने श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पुलिस से बेखौफ़ चोरों ने दिन में ही घर में घुसकर लाखों के जेवरात उड़ाए, केस दर्ज
शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोलने लगा है. पुलिस से बेखौफ़ चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक शिक्षक के मकान में घुसकर जेवरात सहित लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना कि जानकारी शिक्षक के घर लौटने पर हुई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खांगला गया. इस मामले शिक्षक कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.शहर कोतवाली क्षेत्र के आनन्द नगर निवासी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने अपने आवास पर चोरी होने कि सूचना देकर रिपोर्ट करायी है.
कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया व्यापारी कल्याण दिवस
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में राज्य कर, विभाग बलिया द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती को *व्यापार कल्याण दिवस* के रूप में मनाया गया।यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने भामाशाह की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।यहां पर कलेक्ट्रेट सभागार के बरामदे में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों के स्टाल लगाए गए थे, जिसका मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन भी किया।
अधिवक्ता वरुण के असि. डिफेंस काउंसिल नियुक्त होने पर ख़ुशी
। दुबहर क्षेत्र के सहोदरा निवासी वरुण कुमार पांडेय अधिवक्ता को असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल नियुक्त होने पर जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. श्री पांडेय ने बताया कि शासन के मंसा के अनुरूप हमारा उद्देश्य यही है कि जितने भी लोग न्याय से वंचित है, उनको न्याय दिलाना ही पहली प्राथमिकता है। बधाई देने वालों में क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह, अमित चौबे, विनय तिवारी, पंकज गुप्ता, नंदलाल सिंह, कमलेश चौबे, कुलदीप दुबे, विपिन कुमार आदि रहे।