जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया (स्वीप नोडल अधिकारी बलिया) के आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालय मनियर इंटर कॉलेज मनियर बलिया के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया। मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
Author: Pradeep Gupta
कोर्ट के आदेश को ठेंगा : शहर कोतवाल के खिलाफ सीजेएम ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाना शहर कोतवाल को महंगा पड़ गया. कोर्ट के सरेआम धज्जियां उड़ा कर रख देना, बार बार आदेश का उलंघन करना और अदालती कार्यों के निर्वहन में उपेक्षित रवैया अपनाने के मामले में शहर कोतवाल को कोर्ट के कोप का शिकार होना पड़ा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांभवी यादव ने एक प्रकरण में सख्त रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को उनके विरुद्ध 349 सीआरपीसी के तहत प्रकीर्ण वाद दर्ज करते हुए शहर कोतवाल संजय सिंह के विरुद्ध नोटिस जारी करने हेतु आदेश पारित किया है। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि कोतवाल जानबूझ कर मामले में कोताही बरत रहे हैं. मामले की बखूबी उन्हें जानकारी है।
डाक बाँटने के साथ, मतदान के लिए भी करेगा प्रेरित डाक विभाग पीएमजी कृष्ण कुमार यादव
डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम’ के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने भी उठाया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर बलिया के 355 डाकघरों सहित परिक्षेत्र के अधीन कुल 1729 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलेगा।
जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले : रामगोविंद
उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि जान बचाने के लिए जरूरी बताकर पूरे देश को जानलेवा कोरोना वैक्सीन लगवा देने का मामला नरसंहार जैसा गंभीर अपराध है। इस अपराध में देश की बड़ी शक्तियाँ शामिल हैं। इसलिए सुप्रीमकोर्ट इसे स्वतः संज्ञान में लेकर जांच कराए और उन सभी लोगों पर नरसंहार का मुकदमा चलाए जो इसमें लिप्त रहे हैं।
वादकारियों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने को जरुरत :जस्टिस मान्धाता सिंह
युवा अधिवक्ता ही इस कचहरी के भविष्य है इसलिए युवाओं को अधिकाधिक कानून की सीख देना ,बताना और सहयोग करना बुजुर्ग अधिवक्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि युवा वर्ग , जोश में होश न खो बैठे सकारात्मक तरीके से पहल होना इस परिवेश में चुनौती बनता जा रहा है। उक्त उदगार पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायमूर्ति मांधाता सिंह ने क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया.
आसमान से बरस रहे अँगारे, भीषण लू और हीट वेब से अभी नहीं मिल सकेगा निजात
यूपी के बलिया व वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी की मार से हर कोई बेहाल है। आसमान से आग उगलते धूप का प्रकोप इतना विकराल हो गया है कि अब लोगों की जान भी जाने लगी है। मुश्किल ये है कि आसमान से बरस रही आफत से अभी राहत के कोई आसार नहीं है। सुबह से ही सूरज में इतनी तपिश है कि छांव की जरूरत हर किसी को महसूस होने लगी। हालांकि शासन प्रशासन के आला अफसर यह साबित करने में लगे हैं कि हीट वेब व लू से कोई मौत नहीं हुई है. हालाकि मानवीय संवेदना से दूर बैठे प्रशासन के अफसरों कि उदासीनता से बच्चों का स्कूल अब तक बंद नहीं किया जा सका है. जिससे अभिभावक न चाहते हुए भी अपने बच्चों को स्कूल भेज रहें. वहीं स्कूल से लौटते समय अपने मासूमों का लाल चेहरा देखकर लोहों का कलेजा फट रहा है.
हम हो गए हैं स्वाद के गुलाम, खाद्य प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या
जब मैं बात करता हूं कि हमें अपने खाने पर ध्यान देना होगा और अपने पुराने खानों की तरफ धीरे-धीरे बढ़ना ही होगा. तो कुछ लोग पिछड़ा समझते हैं, यही नहीं मेरा एक लेख ‘रसोई का किचन हो जाना’ भी कई लोगों को नगवार गुजरा था. लेकिन, यकीन मानिए हम लोगों के दिमाग को ‘स्वाद का गुलाम’ बना लिया गया है. यह स्वाद भी प्राकृतिक नहीं है. बचपन से चीनी का जहर यह कंपनियां घोल रही हैं और अब बड़े मसाले वाली कंपनियों ने भी ऐसे कैमिकल छिपा कर रखे थे जो कैंसर का कारक बन रहा है.
हीटवेव से बचाव के लिए सीएमओ ने डॉक्टर्स को दिए नवीनतम जानकारी
बलिया मेडिकल एसोसिएशन तथा बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की देर शाम नगर के एक निजी होटल में हीट रिलेटेड इलनेस (एचआरआई) की नवीनतम जानकारी व बचाव पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने हिट रिलेटेड इलनेस व उसके लक्षणों पर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान हीट वेव से बचाव पर भी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किया।
हीटवेब: अस्पतालों में अब दिखने लगा असर, डीएम ने दौरा कर देखा अस्पताल का सच
हीटवेब ने जहां अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं शासन प्रशासन के अफसरों की बेचैनी भी बढ़नी शुरू हो गई है. आलम यह है कि जिला अस्पताल में हीट वेव और लू लगने वाले मरीजों का तादाद बढ़ना शुरू हो गया है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल में एक हीटवेब वार्ड भी शुरू कर दिया है. जिसमें हीट वेव से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा. भीषण धूप के चलते अस्पताल में हर रोज एक दो मरीज हीट वेव से पीड़ित आ रहे हैं. हालांकि इन मरीजों को शासन की शक्ति के चलते हीटवेव पीड़ित नहीं बताया जा रहा. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को जिला महिला और पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया।