गुरुवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर स्नानार्थियों के लिए निःशुल्क सेवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति कदम चौराहा बलिया द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया गया. सेवा स्वास्थ्य शिविर उदघाटन का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ सचिव डॉ आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
Author: Pradeep Gupta
बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चे हुए सम्मानित
बाल दिवस के अवसर पर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, मुरली छपरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नं०एक पर विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना/पूजन तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गयी. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, मुरली छपराबलिया के जिला संयोजक श्री राजेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सिंह, महामंत्री जितेंद्र यादव,संरक्षक राघवेंद्र सिंह एवं ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यर्पण किया
कोर्ट खबर: कचहरी के झंझट से पीड़ित अधिवक्ता को मिला निजात
बार बार कचहरी के चक्कर काटने से अच्छा है वाद सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित हो जाए, क्योंकि जीतने के लिए पीड़ित पक्ष कचहरी में वाद दाखिल करता है। शायद उससे कई गुना आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी झेलना पड़ता है. वैसा ही छः साल से चल रहे इंश्योरेंस कंपनी के मामले में स्थायी लोक अदालत चेयरमैन/अध्यक्ष राम बेलास प्रसाद व सदस्य गण आनंद कुमार, रंजना मिश्रा की स्थायी पीठ ने दोनों पक्षों के समझौते के आधार पर निस्तारित करा दिया तथा इंश्योरेंस कंपनी की ओर से नौ हजार का चेक प्रदान कराया गया.
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने धमकी
भोजपुरी फिल्मों में काम कर अपना लोहा मनवाने वाली सदाबहार अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। भोजपुरी एक्ट्रेस से 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। जिसमें कहा गया है कि अगर उन्होंने ये रकम दो दिन में नहीं दी तो उनकी जान जा सकती है। उनके मोबाइल पर 11 नवंबर की रात दो अलग नंबर से कॉल आया था। एक 12:20 बजे और दूसरा 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंतराल पर. इसके बाद भोजपुरी वॉलीवुड में अटकालों का बाजार गर्म है.
अब बलिया में दिल कि मरीजों को मिलेगी इको व टीएमटी सुविधाएं
बलिया : जनपद वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बलिया के मरीजों को अब दिल की बीमारियों के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. चक मझौली के निजी अस्पताल अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए इको तथा टीएमटी जांच का शुभारंभ कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने फीता काट कर किया. इस दौरान उन्होंने दिल के बीमारियों के लिए इसे नायब तोहफा बताया.
इको टीेएमटी सेंटर का फीता काटने के सीएमओ डॉ . विजयपति द्विवेदी ने कहा की जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में चक मझौली के निजी अस्पताल अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने डॉ. संतोष कुमार से दिल के मरीजों को मिले वाली सुविधाओं की विशेष तौर पर जानकारी लिया. इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल सेंटर की सुविधाओं का निरीक्षण कर एक बिंदु पर जानकारी लिया. संचालक डॉ. संतोष कुमार ने बताया की दिल का दौरा आने के बाद मरीजों को डाइग्नोष्ट करने में काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था. अब आसानी से सही मर्ज का पता लगाया जा सकेगा. इस मौके पर डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रविशंकर गुप्ता, डॉ. प्रशांत सिंह डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. एम टी सुलेमान, बृजेश सिंह, आदि मौजूद रहे.
इनसेट…
हर सुविधा मिलेगा अस्पताल को
सीएमओ डॉ. बीपी द्विवेदी ने अस्पताल को देखकर अपनी दिली ख़ुशी जतायी. कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि जिले में इतना सुंदर अस्पताल है. आश्वासन देते हुए कहा कि अगर मुझे पहले मालूम होता तो अल्ट्रासाउंड एवं इको कभी दे देता. आगे जो भी सुविधाएं होगी. उसे प्रदान करता रहूंगा.
कोर्ट न्यूज : जानलेवा हमला में भाजपा के पूर्वमंत्री समेत चार को कोर्ट ने किया दोषमुक्त, एक आरोपी को तीन साल की सुनाई सजा
ग्यारह साल पहले छात्र संघ चुनाव को लेकर नगर के सतीश चंद कॉलेज के प्रांगण में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी की घटना घटित हुई थी. जिसमे मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या प्रथम ज्ञान प्रकाश तिवारी की अदालत ने भाजपा के पूर्वमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला समेत चार को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करने का आदेश पारित किया है. वहीं एक अभियुक्त अविनाश कुमार सिंह उर्फ नंदन को भादवि की धारा 324 के तहत दोषी पाकर तीन साल के कारावास से दंडित किया है.
बलिया का बायो मेडिकल वेस्ट उठाएगी मेसर्स संगम मेडीसर्व
पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु प्रस्तुत संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था मेसर्स संगम मेडीसर्व प्रा०लि० की सुनवाई त्रिभुवन, मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया की अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय कार्यालय, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आजमगढ़ द्वारा प्लाट नं0-1381, मून छपरा, परगना खरीद, तहसील-बलिया, जनपद-बलिया की सुनवाई प्रस्तावित स्थल पर हुई। सुनवाई के समय क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित लोगों द्वारा संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। लोगों के समक्ष तमाम सवालों के बाद बलिया बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था मेसर्स संगम मेडीसर्व प्रा०लि० का चयन कर लिया गया है. इस बार नये सत्र का बायो मेडिकल वेस्ट यही संस्था उठाएगी.
बलिया में उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ संपन्न हुआ डाला छठ महापर्व
उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ शुक्रवार को लोक आस्था का चार दिनी महापर्व डाला छठ संपन्न हुआ। उदित होते ही भगवान भास्कर को नदी, तालाब, सरोवर के पानी में लाखों व्रती महिलाओं ने अर्ध्य देकर पुत्र के दीर्घायु व परिवार के मंगलमय की कामना की। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाटों पर सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने घाट व घर पर अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर पारण किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी के साथ ही गोताखोरों को भी नदियों के पास तैनात किया गया था।
लोकआस्था के महापर्व डाला छठ : अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्ध्य देने के बाद महिलाओं रखा व्रत
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्ध्य देने के बाद महिलाओं ने व्रत रखा. इस अवसर पर बलिया में रामलीला मैदान, टाउन हाल बापू भवन, आवास विकास कॉलोनी , भृगु मंदिर प्रांगण , निधरिया नई बस्ती काली मंदिर प्रांगण, मिड्ढी के शिव मंदिर , चन्द्रगुप्त मंदिर एवं काशीपुर के आलावा सरोवर तथा गंगा तट पर परम्परागत तरीके से सूर्योपसना का पर्व मनाया गया.
गुरुवार को तीन बजे के बाद व्रतियों एवं श्रद्धालुओं जत् गंगा घाटों व छठ घाटों कि ओर चल दिया. इस दौरान रामलीला मैदान व बापू भवन टाउन हाल में मेले जैसे माहौल देख गया. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं ने भक्ति एवं छठ गीत गाया.