। रसड़ा कस्बा में शुक्रवार की सुबह करीब सवा नौ बजे नगर पालिका परिषद रसड़ा बलिया के पश्चिमी मोहल्ले में व्यापारी व पत्रकार शिवानंद बागले पर अज्ञात छह हमलावरों ने पीछे से लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उधर, व्यापार मंडल के नेताओं में इस घटना के बाद आक्रोश है। इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका जतायी जा रहा है।









Your IP Address : 216.73.216.30