Breaking News

ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस

ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन मास्टर्स ने अपनी मांगो के समर्थन में “एक मई” को “काला – दिवस” मनाया। निरन्तर बारह घण्टे ( ई.आई.रोस्टर)की ड्यूटी व भीषण गर्मी से निजात की मांग करते हुए ई.आई रोस्टर बन्द करो,
ए.सी का प्रबंध करो।” नारा लिखा हुआ व काला फीता संग बैच लगाकर मास्टर्स ने ड्यूटी किया।