Breaking News

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज को टिकट मिलने से चाहूँओर ख़ुशी, आईएमए बलिया के चिकित्सको ने दिल्ली भेजी पाती


बलिया. बागी धरती बलिया में लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी संसदीय सीट के लिए टिकट का इंतजार कर रहे लोगों को उस समय खुशी मिली.  जब पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर के नाम पर शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए उनके नाम पर फाइनल की मुहर लगा दी. इसकी सूचना जिले में मिलते ही भाजपा सहित विभिन्न संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई.  बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ. बी के गुप्ता ने संस्था की और से भेजे गए संदेश पत्र में आई एम ए की संस्था बलिया मेडिकल एसोसिएशन की ओर से टिकट मिलने की बधाई दी तथा जीत के समर में कदम कदम पर साथ रहने का भरोसा दिलाया है.

बलिया एन एच ए के सचिव डॉ. बी के गुप्ता ने अपने संस्था के साथ ही आईएमए की ओर से बलिया के दिल्ली प्रवास करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व टाइम्स ग्रुप के चीफ मैनेजर विवेक पाण्डेय के माध्यम से बुके व सन्देश पत्र भेजा है. बलिया के चिकित्सकों के भरपूर सहयोग वाला सन्देश पत्र मिलने के बाद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने डॉ. बी.के. गुप्ता से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत किया . सांसद नीरज शेखर ने कहा की बहुत जल्द आप लोगों के बीच आकर आशीर्वाद लूंगा. कहा की मुझे पूर्व में जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे भी निभा कर ही मैं बलिया आऊंगा. आप लोगों के स्नेह व दुलार का नतीजा है कि मुझे पिताजी के विरासत को बरकरार रखने व बलिया के विकास को और गति देने के लिए सिर्फ नेतृत्व ने मुझे लायक समझते हुए भरोसा जताया. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा सहित राष्ट्रीय समिति के सदस्यों के प्रति आभार जताया. जिन्होंने उन पर भरोसा करके बलिया के लोगों का विश्वास जीतने के लिए विश्वास किया है. बलिया में मेडिकल कॉलेज व तकनीकी शिक्षा की दिशा में भी कारगर कदम उठाए जाएंगे. इस बार जीत मिलने के बाद जन-जन के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य किया जाएगा.

आरटीआई आवेदन करने के लिए Visit उत्तर प्रदेश आरटीआई ऑनलाइन
अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करें Visit CEIR
धोखाधड़ी कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट करें Visit CHAKSHU
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें Visit TAFCOP

इस दौरान नीरज शेखर के सहयोगी व पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह ने भी सांसद नीरज शेखर को टिकट मिलने पर शीर्ष नेतृत्व को कोटि-कोटि बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि वर्षों से बलिया के अधूरे पड़े विकास कार्यों को और गति देने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सपनों को आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा. जिसकी अपेक्षा हमारे जनपद के लोग कई सालों से कर रहे हैं. उन्होंने जन -जन से सहयोग की अपील की है.


Enjoy Live Vivid Bharti
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20
Click here for more live radio
Advertisement
9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs
Click here for more live radio

कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें
donate
donate
Please donate to support our work
Pradeep Gupta
Turns chaos into clarity.