
बलिया में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मर्यादा पुरुषोत्तम के संपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हर्ष श्रीवास्तव ( प्रबंधक आर के मिशन स्कूल) बलिया के द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण व तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन अनुकरणीय है और हमारे ग्रंथ चाहे वह रामायण हो या महाभारत हमें समस्याओं को हल करने की सीख देते हैं।
अपना खोया/चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करें Visit CEIR
धोखाधड़ी कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट करें Visit CHAKSHU
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें Visit TAFCOP

प्रभु श्री रामचंद्र जी देश के गौरव है उनका मंदिर 500 वर्षों के प्रतीक्षा के उपरांत बनना एक अविस्मरणीय क्षण है। यह भारत के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम के संपूर्ण जीवन वृतांत पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई इसमें श्री रामचंद्र जी के वन गमन, केवट प्रसंग, सबरी कुटी गमन अहिल्या उद्धार इत्यादि अत्यंत ही मनोहर रहे। अर्णव, प्रिंस, तान्या, प्रिया, परी सिंह व रिया इत्यादि नें रामचंद्र जी, लक्ष्मण सीता जी, अहिल्या केवट व सबरी के पात्र के रूप में अमित छाप छोड़ी। कार्यक्रम के आयोजन में कक्षा नवम के छात्र छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभाग किया।

चिराग ठाकुर ने हनुमान जी के रूप में सुंदर प्रस्तुति दिया। श्री रामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है। रामचंद्र की मर्यादा पुरुषोत्तम है। श्री लाला रत्नेश्वर ( प्रधानाचार्य) ने कहा कि राम मंदिर लोक आकांक्षा का प्रतीक है, प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन से मर्यादा के मूल्यों की पहचान होती है। राम मंदिर का निर्माण गौरव शाली है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंजनी प्रजापति, श्वेता वर्मा, चित्रलेखा शालिनी, रंजन राय का सक्रिय सहयोग रहा। हिंदी शिक्षक उत्कर्ष तिवारी नें कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work
























Your IP Address : 216.73.216.15